शनिवार, 12 अप्रैल 2008

निजी रोपणियों की स्थापना पर प्रोत्साहन

निजी रोपणियों की स्थापना पर प्रोत्साहन

मुरैना 11 अप्रैल 08 उद्यानिकी विभाग द्वारा निजी रोपणियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रोपणियों की स्थापना के लिए अनुदान देने की योजना क्रियान्वित की जा रही है। उद्यानिकी, ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) श्री करण सिंह वर्मा ने बताया कि योजना का क्रियान्वयन मुरैना सहित प्रदेश के 20 जिलो में इसी वर्ष से किया जायेगा।

निजी रोपणी की स्थापना से उद्यमिता विकास योजना के अन्तर्गत एक हेक्टेयर की कृषि योग्य उपयुक्त भूमि उपयोग में लाने की क्षमता रखने वाले सामान्य वर्ग के किसान को इकाई लागत का 33 प्रतिशत या अधिकतम एक लाख 75 हजार रूपये जो भी कम, हो अनुदान दिया जायेगा।

इस योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के किसानों को यह अनुदान 50 प्रतिशत तक अथवा 2 लाख 50 हजार रूपये जो भी कम हो, दिया जायेगा।

योजना के क्रियान्वयन के लिए जिन 20 जिलों का चयन किया गया है उनमें भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, दतिया,शिवपुरी, अशोकनगर, सीहोर, रायसेन,दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, बालाघाट सिवनी, नरसिंहपुर, कटनी, विदिशा सीधी, शहडोल, उमरिया एंव अनूपपुर जिले शामिल है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :