शनिवार, 12 अप्रैल 2008

उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रवेश मिलेगा मेरिट के आधार पर

उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रवेश मिलेगा मेरिट के आधार पर

आवेदन की अंतिम तिथि एक मई : प्रवेश परीक्षा 18 मई को

मुरैना 11 अप्रैल 08/ स्कूल शिक्षा विभाग तथा आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित जिला मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट विद्यालयों में कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिये शिक्षा सत्र 2008-09 के लिये प्रवेश परीक्षा 18 मई को आयोजित होगी। प्रवेश के लिये राज्य स्तर पर पूर्व की भांति इस वर्ष भी व्यावसायिक परीक्षा मण्डल मध्यप्रदेश के माध्यम से प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाकर मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि एक मई, 2008 है। आवेदन-पत्र एवं ओ.एम.आर. शीट कार्यालय उत्कृष्ट विद्यालय में जमा किये जायेंगे।

प्रवेश परीक्षा में प्रवेश की पात्रता के अनुसार कक्षा आठवीं में 50 प्रतिशत या अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। इन उत्कृष्ट विद्यालयों में हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम के द्वारा अध्यापन कराया जायेगा। चयन परीक्षा में इस वर्ष कक्षा आठवीं की वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र भी सम्मिलित हो सकेंगे।

उत्कृष्ट विद्यालय में प्रवेश की अर्हता के तहत कक्षा आठवीं में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने तथा प्रवेश परीक्षा में चयनित होने पर प्रवेश दिया जायेगा। चयन परीक्षा में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त होना आवश्यक है। सभी विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाकर उपलब्ध सीटों के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। राज्य शासन के नियमानुसार अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं विकलांग विद्यार्थियों को आरक्षण दिया जायेगा।

परीक्षा केन्द्र जिला मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट विद्यालय रहेगा । जहां अधिक परीक्षार्थी होंगे वहां अतिरिक्त केन्द्र का निर्धारण संबंधित उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य द्वारा किया जायेगा। प्रवेश परीक्षा के आवेदन-पत्र जिला मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट विद्यालय/विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं।

आवेदन-पत्र एवं ओ.एम.आर. शीट एक मई, 2008 तक कार्यालय प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय में जमा किये जायेंगे। प्रवेश परीक्षा जिला कलेक्टर के नियंत्रण में एवं उनकी अध्यक्षता में सम्पन्न होगी।  जिला मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट विद्यालयों में कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिये परीक्षा 18 मई, 2008 को प्रात: 8.00 बजे से प्रात: 10.00 बजे तक आयोजित होगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं :