अवैध शराब पर नियंत्रण हेतु उडनदस्ता गठित
मुरैना 11 अप्रैल 08/ जिले में अवैध शराब के आधिपत्य, विनिर्माण, परिवहन आयात, निर्यात, संग्रहण , विक्रय आदि पर प्रभावी नियंत्रण करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा जिला स्तरीय आबकारी उडनदस्ता का गठन किया गया है ।
इस उड़न दस्ता के नोडल अधिकारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आर.के. मिश्रा रहेंगे । श्री जितेन्द्र सिंह गुर्जर एवं सुश्री किरण शाक्य 10,13,16,19,22,25 एवं 28 अप्रैल को , श्री अरबिन्द गुप्ता एवं सुश्री रंजना भदौरिया एवं स्टाफ 11, 14,17,20, 23 26 एवं 29 अप्रैल को, श्री एन.के. पारीक एवं श्रीमती संगीता बंजारे एवं स्टाफ 12,15,18,21,24,27 एवं 30 अप्रैल को उडन दस्ता में डयूटी करेंगें और शाम 8 बजे से अगले दिवस प्रात: 6 बजे तक रात्रि गस्त कर संदिग्ध वाहनों की सघन चैकिंग करेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें