चम्बल में किसान सम्मेलन, केन्द्रीय मंत्री सिंधिया और सामी सहित भड़ाना आयेंगे
मुरैना 9 अप्रेल 08, अंचल के बामोर क्षेत्र में अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर एक विशाल किसान सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है, इसमें केन्द्रीय मंत्रीगण श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्यमंत्री संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी तथा वी नारायण सामी, राज्यमंत्री संसदीय कार्य एवं योजना तथा अवतार सिंह भड़ाना अपने साथियों सहित शिरकत करेंगे ।
श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया का केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद अंचल का यह पहला दौरा और पहली सार्वजनिक सभा होगी, जिसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता खासे रोमांचित व उत्साहित हैं । उल्लेखनीय है कि, श्रीमंत सिंधिया से चम्बल कई अपेक्षायें लगाये हुये है ।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री व पूर्व मुरैना विधायक श्री सोवरन सिंह मावई द्वारा प्रेस को जारी सूचना में बताया गया है कि यह विशाल किसान सममेलन मुरैना के विशुद्ध ग्रामीण अंचल के बामोर कस्बे में स्थित सीमेण्ट फैक्ट्री प्रांगण, ए.बी. रोड बानमोर मुरैना में अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर 14 अप्रेल को दोपहर 12 बजे आयोजित होगा जिसमें केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता होंगे । साथ में केन्द्रीय मंत्री श्री वी.नारायण सामी एवं श्री अवतार सिंह भड़ाना अपने साथियों सहित विशिष्ट अतिथि एवं विशिष्ट वक्ता के रूप में उपस्थित होंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें