उगदि, गुडी पड़वा, चैत्र सुखलादी और चेती चांद के अवसर पर देशवासियों को उपराष्ट्रपति की शुभकामनाएं
उपराष्ट्रपति मो0 हामिद अंसारी ने देशवासियों को उगदि, गुड़ी पड़वा, चैत्र, सुखलादी और चेती चांद के पावन अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं ।
अपने संदेश में उपराष्ट्रपति ने कहा कि हमारे देश के कई हिस्से में नये वर्ष की पारंपरिक शुरूआत के रूप में पारंपरिक आस्था और हर्षोंल्लास के साथ विभिन्न रूपों में ये त्यौहार बनाये जाते हैं । ये त्यौहार हमारी शानदार सांस्कृतिक विरासत पर जोर देते हैं और सामाजिक सद्भाव और राष्ट्रीय अखंडता को बढावा देने की दिशा में काफी योगदान करते हैं ।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह अवसर सबके जीवन में खुशहाली, शांति और संपन्नता लाता है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें