शुक्रवार, 23 नवंबर 2007

जिला स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय समिति की बैठक 24 को

जिला स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय समिति की बैठक 24 को

 

मुरैना 22 नवम्बर 2007 // ग्रामोद्योग,उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा की अध्यक्षता में 24 नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे जिला स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय समिति की बैठक आयोजित की गई है । कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में समिति के समस्त सदस्यों से उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है ।

       उल्लेखित है कि राज्य शासन द्वारा प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में 30 सदस्यीय जिला स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय समिति का गठन कियागया है । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी इस समिति के सचिव हैं, सदस्य के रूप में सर्वश्री जयेन्द्र सिंह तोमर, रामभरोसे शर्मा, गजेन्द्र सिंह तोमर, वासुदेव सिंह तोमर, लाखन सिंह यादव, उदयवीर सिंह सिकरवार, मोहर सिंह कंषाना, रामनरेश शर्मा महेश मिश्रा, विनोद दुबे, प्रकाश त्यागी, रामजीलाल बंसल, अनूप सिंह , सेवाराम धाकड़, प्यारे लाल अटेरिया, श्री राम रावत, रामस्वरूप गुप्ता,अंतर सिंह गुर्जर, श्रीवल्लभ दंण्डोतिया, नागेन्द्र तिवारी, नरेश गुप्ता, यशवंत वर्मा, कालीचरण कुशवाह, जबर सिंह हर्षाना, चंद्रभान सिंह सिकरवार, चेतराम कंसोटिया, बुज्जर सिंह तथा श्रीमती गुड्डी बाई खटीक, श्रीमती उर्मिला त्यागी और श्रीमती सुमन कुशवाह सम्मिलित हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :