बुधवार, 21 नवंबर 2007

किचिन शैड का निर्माण नहीं कराने वाली पंचायतों के विरूध्द कार्रवाई की जायेगी

किचिन शैड का निर्माण नहीं कराने वाली पंचायतों के विरूध्द कार्रवाई की जायेगी

 

मुरैना 21 नवम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में गत दिवस सम्पन्न जिला स्तरीय मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम दिशादर्शी एवं अनुश्रबण समिति की बैठक में स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के लिए किचिन शैड निर्माण की धीमी प्रगति पर चिंता व्यक्त की गई तथा निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कराने वाली ग्राम पंचायतों के विरूध्द पंचायत राज अधिनियम की धारा 40 के तहत कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित एसडीएम. को दिए गये । बैठक में मुरैना,जौरा और सबलगढ़ के एसडीएम, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, आदिम जाति कल्याण , खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी उपस्थित थे ।

       समिति द्वारा मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत दर्ज छात्र संख्या के 70 प्रतिशत मान के आधार पर राशि जारी करने का निर्णय लिया गया । अनुदान प्राप्त शालाओं में क्रियान्वित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का औचक और सतत निरीक्षण तीन माह के अन्दर शत प्रतिशत रूप से सुनिश्चित करने तथा कार्यक्रम का संचालन बी.पी.एल. महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से कराने की ताकीद की गई । कलेक्टर ने इस कार्य में विशेष सावधानी बरतने की हिदायत की और कहा कि समूहो की आड़ में ठेकेदारी प्रथा द्वारा मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का संचालन न हो । ऐसा पाये जाने पर संबंधित एसडीएम दोषियों के विरूध्द वैद्यानिक कार्रवाई तथा एफ. आई.आर. दर्ज कराना सुनिश्चित करें । स्थानीय स्तर पर प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में एक ही स्व सहायता समूह को कार्यक्रम का दायित्व सौंपा जा सकता है । जिन स्कूलों में पालक शिक्षक संघ द्वारा संबंधित स्व सहायता समूहों को प्रभार नहीं दिया गया है उनकी सूची खंड स्त्रोत समन्वयक अविलम्ब एसडीएम को उपलब्ध करायें और एसडीएम संबंधित समूह को प्रभार दिलाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :