निर्वाचक नामावली कार्य में लगे कर्मचारियों के स्थानांतरण निर्वाचन आयोग की अनुमति से होंगे
मुरैना 23 नवम्बर 2007 // भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली कार्य में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों के स्थानांतरण तथा पदोंन्नति पश्चात की जाने वाली पदस्थापना अब निर्वाचन आयोग की अनुमति के बिना नहीं हो सकेगी ।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उपेद्र नाथ शर्मा ने मुरैना जिला स्थित समस्त कार्यालय प्रमुखों को आयोग के उक्त निर्देशों का कडाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ।
ज्ञात हो कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2008 की स्थिति में निर्वाचक नामावली तैयार करने के संबंध में कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है । मतदान केन्द्रों पर निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 15 नवम्बर को किया जा कर 29 नवम्बर तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जा रही हैं । प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निराकरण 13 दिसम्बर तक किया जायेगा तथा इसके आधार पर 29 दिसम्बर तक पूरक सूचियां तैयार की जायेंगी । पूरक सूचियों का मुद्रण 5 जनवरी तक कराया जायेगा और 10 जनवरी को नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें