रोगी कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न 
मुरैना 24 नवम्बर 2007// ग्रामोद्योग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री  (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा की अध्यक्षता में  आज यहां सम्पन्न जिला चिकित्सालय मुरैना की रोगी कल्याण समिति की साधारण सभा की बैठक  में चालू वित्त वर्ष में माह अक्टूबर तक 13 लाख 71 हजार 700 रूपये की आय और 13 लाख  55 हजार 969 रूपये के व्यय के प्रस्ताव  को अनुमोदित किया गया । साथ ही  शव वाहिका क्रय करने, शुध्द पेय जल हेतु तीन एक्वागार्ड लगाने,  पोस्टमार्टम हाउस में फर्सीकरण का कार्य कराने, ओवर हेड टेंक बनाने तथा दो इनेक्ट्रीशियन कलेक्टर रेट पर रखे जाने के प्रस्तावों  को मंजूरी दी गई । 
       इस अवसर पर सांसद श्री अशोक अर्गल, जिला पंचायत अध्यक्ष  श्री रघुराज सिंह कंषाना, विधायक सर्वश्री गजराज सिंह सिकरवार,  उम्मेद सिंह बना, बंशीलाल और श्रीमती संध्या राय  , अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे, सिविल सर्जन डा. आर.सी. बांदिल, समिति के सदस्य श्री  नीरज सिंघल और श्री मनोज जैन उपस्थित थे । 
       बैठक में बताया गया कि रोगी कल्याण समिति के खाते में 39 लाख 81 हजार 350 रूपये की राशि  जमा है । प्रभारी मंत्री ने कहा कि समिति के पास पर्याप्त राशि उपलब्ध है । इसे मरीजों  को बेहत्तर स्वास्थ्य सेवायें मुहैया कराने पर व्यय किया जाय । उन्होंने कहा कि सरकार  ने संकल्प लिया है कि पैसे के अभाव में किसी भी गरीब को बिना इलाज के मरने नहीं दिया  जायेगा । चिकित्सक सरकार की मंशा को समझें और गरीब बीमार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य  सेवायें मुहैया करायें । उन्होंने अस्पताल की आवश्यकता के अनुरूप चादरें क्रय करने  के निर्देश भी दिये । 
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 
 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें