अजा- अजजा के इंजीनियरिंग छात्र- छात्राओं का पंजीयन होगा
मुरैना 20 नवम्बर 2007 अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के इंजीनियरिंग विधार्थियों का पंजीयन किया जायेगा। इसके तहत ऐसे छात्र-छात्रायें जिन्होंने इंजीनियरिंग तथा कम्प्यूटर पाठयक्रमों में बी.ई. की परीक्षा वर्ष 2005-06 एवं 2006-07 में उत्तीर्ण की हो, उन छात्रों का पंजीयन किया जाना है।
जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण के अनुसार ऐसे इंजीनियरिंग छात्रों को प्रशिक्षण देने के उपरांत भविष्य में कॉर्पोरेट सेक्टर में आवश्यकतानुसार प्लेसमेंट की कार्यवाही किये जाने में विभाग द्वारा सहयोग प्रदान किया जायेगा। इंजीनियरिंग तथा कम्प्यूटर पाठयक्रमों में बी.ई. के उत्तीर्ण छात्र कार्यालय जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण में आवेदन प्रस्तुत कर अपना पंजीयन करा सकते हैं।
आवेदन- पत्र का नमूना जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण कार्यालय में देखा जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें