बुधवार, 21 नवंबर 2007

हितग्राही मूलक उपयोजनाओं का लाभ पंचायत पदाधिकारियों को भी मिलेगा

हितग्राही मूलक उपयोजनाओं का लाभ पंचायत पदाधिकारियों को भी मिलेगा

 

मुरैना 21 नवम्बर 2007 // राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम मध्य प्रदेश के अन्तर्गत कपिलधारा, नंदन फलोधान, शैल पर्ण, वन्य और रेशम आदि हितग्राही मूलक उपयोजनाएं क्रियान्वित की जा रही है । इनमें हितग्राही की निजी भूमि पर सिंचाई स्त्रोत, नर्सरी आदि की स्थापना का प्रावधान है ।

       मध्य प्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभागके आदेशानुसार पात्रता रखने  वाले पंचायत पदाधिकारी तथा प्रतिनिधियों को उक्त हितग्राही मूलक उप योजनाओंका लाभ प्रदाय कियाजा सकता है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :