बुधवार, 21 नवंबर 2007

अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय अखंडता की शपथ

अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय अखंडता की शपथ

 

मुरैना 21 नवम्बर 2007// कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत 19 नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे समस्त शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा देश की आजादी तथा अखंडता बनाये रखने की शपथ ग्रहण की गई । कलेक्टर कार्यालय में एडीएम श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा ने अधिकारियों ओर कर्मचारियों को देश की आजादी और अखंडता को मजबूत करने के लिए सत्य निष्ठा से समर्पित होकर कार्य करने का संकल्प दिलाया । अधिकारियों और कर्मचारियों ने कभी हिंसा का सहारा नहीं लेने तथा धर्म, भाषा और क्षेत्र से संबंधित भेद भाव और झगड़ों तथा अन्य राजनैतिक या आर्थिक शिकायतों का निपटारा शांति पूर्ण तथा संवैधानिक तरीकों से करने के लिए प्रयास करते रहने की प्रतिज्ञा ली ।

       उल्लेखनीय है शासन के आदेशानुसार 19 से 25 नवम्बर तक कौमी एकता सप्ताह मनाया जा रहा है । सप्ताह के अन्तर्गत 20 नवम्बर को अल्प संख्यक कल्याण दिवस पर 15 सूत्रीय कार्यक्रम की बातों पर जोर दिया जायेगा तथा 21 नवम्बर को भाषाई सद्भावना दिवस, 22 नवम्बर को कमजोर वर्ग दिवस, 23 नवम्बर को संस्कृतिक एकता दिवस, 24 नवम्बर को महिला दिवस और 25 नवम्बर को सरंक्षण दिवस के रूप में मनाया जायेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :