शुक्रवार, 23 नवंबर 2007

कारखाना प्रबंधक बढ़ी हुई लायसेंस नवीनीकरण फीस जमा कराएं

कारखाना प्रबंधक बढ़ी हुई लायसेंस नवीनीकरण फीस जमा कराएं

 मुरैना 23 नवम्बर 2007 // संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा ने कारखानो के अधिभोगियो एवं प्रबंधको को पंजीकृत कारखानो की अनुज्ञप्ति के वर्ष 2008 के लिये नवीनीकरण फीस की बढी हुई राशि चालान द्वारा जमा कराने को कहा है। कारखाना अनुज्ञप्ति के लिये वर्तमान में वर्ष 2008 हेतु लागू फीस का 30 प्रतिशत फीस अधिक जमा करना है। कारखानो के अधिभोगियो एवं प्रबंधको से कहा गया है कि वे बढी हुई राशि चालान के द्वारा जमा कर चालान की मूल प्रति के साथ लायसेंस नवीनीकरण हेतु आवेदन पत्र प्रारूप  क्रमांक 4 में एक दिसम्बर 2007 तक संबंध्रित कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करायें। इसके पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर 25 प्रतिशत विलम्ब शुल्क लिया जायेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :