बीजोपचार के बाद ही बोनी करें
मुरैना 21 नवम्बर 2007 // किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा रबी मौसम में अच्छी पैदावार हांसिल करने के लिए किसानों को बीजोपचार के बाद ही बोनी करने की सलाह दी गई है । बीजोपचार से बीज का जमाव अच्छा होता है और नमी के सम्पर्क में आकर बीज सड़ता नहीं है ।
किसानों को बोनी हेतु पलेवा करने के लिए 4 मीटर चौड़ी और 100 मीटर लम्बी क्यारी बनाने का सुझाव दिया गया है। सिंचाई करते समय क्यारी के अंतिम छोर पर पानी पहुंचने के 5 मीटर पहले ही पानी बंद करने को कहा गया है । इससे पानी की बचत होगी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें