आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की अंतिम सूची जारी
मुरैना 22 नवम्बर 2007 //एकीकृत बाल विकास परियोजना पोरसा, अम्बाह, मुरैना ग्रामीण, जौरा पहाडगढ़ एवं सबलगढ़ में जारी अनंतिम  सूची के आधार पर प्राप्त आपत्तियों के निराकरण पश्चात मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला  पंचायत मुरैना की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं  की अंतिम सूची जारी कर दी गई है ।  
      परियोजना पोरसा के अंतर्गत आंगनवाडी केन्द्र खुडो  में  कार्यकर्ता हेतु श्रीमती शशीकान्ता चयनित  और श्रीमती नीलम प्रतीक्षारत, बिहार का पुरा में श्रीमती सुनीता चयनित  और श्रीमती रामकुमारी प्रतीक्षारत सूची रखी गई हैं । 
      सहायिका पद हेतु मरजादगढ़ में श्रीमती सरला चयनित और श्रीमती  जैली प्रतीक्षारत, हरिहर का पुरा में श्रीमती श्याम बेटी चयनित और श्रीमती रामरानी  प्रतीक्षारत, खोड में श्रीमती अनीता चयनित और श्रीमती सरिता प्रतीक्षारत,  नया बांस में कु. राधा चयनित और श्रीमती सोनू प्रतीक्षारत, बालकी का पुरा में श्रीमती प्रेमलता चयनित और श्रीमती ज्योति प्रतीक्षारत,  उदयसिंह की गठिया में श्रीमती रजनेश चयनित और श्रीमती लक्ष्मी प्रतीक्षारत,  गुर्जा में श्रीमती रामवती, तालकापुरा में श्रीमती  श्यामादेवी और बरवाई में श्रीमती सुमन चयनित की गई है । 
      परियोजना अम्बाह में कार्यकर्ता हेतु आंगनवाडी केन्द्र चाँद पुर द्वितीय  में श्रीमती शशी चयनित और श्रीमती अनीता प्रतीक्षारत,  विरहरूआ में श्रीमती आशा चयनित और श्रीमती सुनीता प्रतीक्षारत, खेरली में श्रीमती पुष्पा चयनित, मनफूल का पुरा में श्रीमती  सुमन चयनित और श्रीमती पानकुमारी प्रतीक्षारत, इकहरा में श्रीमती  ऊषा तौमर चयनित और श्रीमती सीमा देवी प्रतीक्षारत, संजय नगर में  कु. रजनी चयनित और श्रीमती मंजू शर्मा प्रतीक्षारत, पतारा में  श्रीमती सरिता चयनित की गई है । 
       इसी प्रकार सहायिका हेतु खेरली  में श्रीमती गीता चयनित और श्रीमती कमलेश प्रतीक्षारत, इकहरा  में श्रीमती सुमन चयनित और श्रीमती बबिता प्रतीक्षारत, मंजू की  गढ़ी में श्रीमती मायादेवी चयनित और श्रीमती सोनू देवी प्रतीक्षारत, बरेह का पुरा में श्रीमती मीरा चयनित और श्रीमती ममता प्रतीक्षारत,  चॉदका पुरा में श्रीमती मंजू कर्ण चयनित श्रीमती गीता प्रतीक्षारत,  ताल का पुरा में श्रीमती मीना बेबा चयनित और श्रीमती सरिता प्रतीक्षारत,  देवगढ़ में श्रीमती सुनीता चयनित और श्रीमती सविता प्रतीक्षारत,  रतने का पुरा में श्रीमती अनीता चयनित और श्रीमती सरोज देवी प्रतीक्षारत,  गढ़ी में श्रीमती गीता देवी चयनित और श्रीमती मिथलेश प्रतीक्षारत,  बेताल का पुरा में श्रीमती शकुन्तला चयनित और श्रीमती सीमा प्रतीक्षारत,  हवेली में श्रीमती रमा बाई चयनित और श्रीमती बन्टी बाई प्रतीक्षारत,  हरजीवन का पुरा में श्रीमती मीरा चयनित और श्रीमती शशी प्रतीक्षारत,  सींग पुरा में श्रीमती मुन्नी चयनित और श्रीमती अर्चना तौमर प्रतीक्षारत,  चॉद का पुर द्वितीय में श्रीमती गुड्डी देवी, मनफूल  का पुरा में श्रीमती माधुरी, खिरेटा में श्रीमती मीना,  कन्हई सिंह का पुरा में श्रीमती मालती, गांधी नगर  में श्रीमती शीला, लिटिया मानुपर में श्रीमती सोनाबाई,  डगरन का पुरा में श्रीमती शगुना   और कुकथरी में श्रीमती लक्ष्मी चयनित की गई है । 
      परियोजना मुरैना ग्रामीण में कार्यकर्ता हेतु आंगनवाडी  केन्द्र रामरतन का पुरा में श्रीमती पूनम चयनित और श्रीमती कुसुम शर्मा प्रतीक्षारत, कनकट का पुरा में श्रीमती इन्द्रा  उर्फ कल्लो चयनित और श्रीमती भाग्यवती प्रतीक्षारत, छत्ते का  पुरा में श्रीमती रिंकी परमार चयनित और श्रीमती सावित्री प्रतीक्षारत, विडावली में कु. आरती शर्मा चयनित और श्रीमती योगिता शर्मा प्रतीक्षारत,  जनकपुर में श्रीमती बीकेश चयनित और श्रीमती रेखा शर्मा प्रतीक्षारत,  बजरंग नगर में श्रीमती किरण राज्पूत चयनित और श्रीमती कान्ता खरे प्रतीक्षारत,  कैमरा में श्रीमती बबीता चयनित और श्रीमती लक्ष्मी प्रतीक्षारत,  गडोरे का पुरा में श्रीमती नीलम कुलश्रेष्ठ चयनित और श्रीमती कान्ता  खरे प्रतीक्षारत, बरैथा में श्रीमती राधा, कलींदे का पुरा में श्रीमती अर्चना शर्मा , बगेडिया में  श्रीमती रेखा कुशवाह, चक किशनपुर में श्रीमती रामकली देवी,  तिघरा में श्रीमती रजनी ठाकुर और नगर पंचायत बानमोर के बार्ड 8 में श्रीमती शशि प्रभा चयनित की गई है । 
      सहायिका हेतु नगर पंचायत बानमोर वार्ड 9 में श्रीमती ममता नागर चयनित  और श्रीमती नीलम प्रतीक्षारत, 8 में श्रीमती रेखा चयनित और श्रीमती  लक्ष्मी सोलंकी प्रतीक्षारत, कलिन्दे का पुरा में श्रीमती रजिया  खान चयनित और श्रीमती सरोज मांझी प्रतीक्षारत, कनकट का पुरा में  श्रीमती इन्द्रा उर्फ कल्लो चयनित और श्रीमती भागवती प्रतीक्षारत, विण्डवा क्वारी में श्रीमती मीनि शर्मा और श्रीमती दीपा श्रीवास चयनित और श्रीमती  मनीषा और श्रीमती आरती प्रतीक्षारत, हरीसिंह का पुरा में श्रीमती  कोमेश चयनित और श्रीमती रामरती प्रतीक्षारत, छत्ते का पुरा में  श्रीमती रेखा चयनित और श्रीमती प्रेमा प्रतीक्षारत, जौरी में  श्रीमती मिथलेश नागर चयनित और श्रीमती नर्मदा प्रतीक्षारत, बजरंग  नगर में श्रीमती मीना चयनित और श्रीमती पुनीता प्रतीक्षारत, गडोरे  का पुरा में श्रीमती अनीता चयनित और श्रीमती ममता प्रतीक्षारत, बगेडिया में श्रीमती चमेली बाई चयनित और श्रीमती रामसनेही प्रतीक्षारत,  नौ गांव में श्रीमती बेबी उर्फ ललिता चयनित और श्रीमती मीरा बाई प्रतीक्षारत,  हरीसिंह का पुरा में श्रीमती लक्ष्मी बाई चयनित और श्रीमती सुमन कुमारी  प्रतीक्षारत, जनकपुर में श्रीमती मुन्नी बाई चयनित और श्रीमती  मनीषा प्रतीक्षारत, अम्बेडकर कालोनी में श्रीमती अंगूरी देवी  चयनित और श्रीमती रामाबाई प्रतीक्षारत, मीरपुर में श्रीमती शशि,  शंकरपुर में श्रीमती ऊषा, चंदू का पुरा में श्रीमती  मीना, सेलटेक्स बैरियर में श्रीमती मिथलेश, रिठौरा कलां में श्रीमती रेखा शर्मा, तिघरा में श्रीमती  सुनीता और सनसू का पुरा में श्रीमती बन्नो खान चयनित हुई है । 
      परियोजना जौरा में कार्यकर्ता हेतु नगर पंचायत जौरा के वार्ड 8 में कु. नेहा श्रीवास्तव चयनित,  10 में श्रीमती प्रीती शर्मा चयनित और श्रीमती सुनीता प्रतीक्षारत,17  में श्रीमती मंजू राठौर चयनित और श्रीमती प्रीती जिन्दल प्रतीक्षारत,  गाठेराम का पुरा में श्रीमती मंजू चयनित और श्रीमती गीता यादव प्रतीक्षारत,  तातिया पुरा में श्रीमती रेखा मौर्य चयनित और श्रीमती ऊषा प्रतीक्षारत,  सरपंच का पुरा में श्रीमती संजू त्यागी चयनित और कु. ललिताशर्मा प्रतीक्षारत,  सिलारपुर में श्रीमती कमलेश कुमारी चयनित और श्रीमती सुनीता प्रतीक्षारत,  चौचाई में श्रीमती नीलम चयनित और श्रीमती विमला प्रतीक्षारत,  खनेता में श्रीमती मीना शर्मा, गनपतपुरा में श्रीमती  निर्मला शर्मा, कांसपुरा में श्रीमती खिलौनी , जिन्दपुरा में श्रीमती ममता कुशवाह, छत्तरपुरा में श्रीमती  रेखा व्यास और मौधनी नवल में श्रीमती गुड्डन देवी चयनित की गई है । 
      सहायिका हेतु नगर पंचायत जौरा के वार्ड 4 में श्रीमती हेमलता चयनित और  श्रीमती मंजू शाक्य प्रतीक्षारत, 7 में श्रीमती जमुना शाक्य चयनित  और श्रीमती बेवी सविता प्रतीक्षारत, 12 में श्रीमती प्रीति शर्मा  चयनित और श्रीमती शकुन्ताला देवी प्रतीक्षारत, सरदार पुर में  श्रीमती सन्तो कुशवाह चयनित और श्रीमती मीरा कुशवाह प्रतीक्षारत, खनेता का पुरा में श्रीमती सीमा जाटव चयनित और श्रीमती मीना जाटव प्रतीक्षारत,  चौचाई में श्रीमती सुनीता कुशवाह चयनित और श्रीमती विमला प्रतीक्षारत,  नगर पंचायत जौरा के वार्ड 5 श्रीमती मीना शाक्तिय,  8 में श्रीमती ललिता शर्मा, 10 में श्रीमती प्रेमवती  सविता, 10 में श्रीमती शकुन्तला देवी, 15 में श्री सीता नागर, डगरिया पुरा में श्रीमती ज्ञानवती,  बरहना में श्रीमती सुमन सिकरवार, शुकलुपुरा में  श्रीमती विद्याबाई, गनपत पुरा में श्रीमती इन्द्रा और जिन्दपुरा  में श्रीमती प्रेमा चयनित की गई है । 
परियोजना पहाडगढ़ में कार्यकर्ता हेतु आंगनवाडी  केन्द्र धन्नू का पुरा में श्रीमती रचना चयनित और श्रीमती सीमा प्रतीक्षारत, खेडा हुसैनपुर में श्रीमती उर्मिला  चयनित और श्रीमती मंजेश प्रतीक्षारत, सुर्रापुरा में श्रीमती  संगीता चयनित और श्रीमती सावित्री प्रतीक्षारत,जगरूआ का पुरा  में श्रीमती सावित्री परमार चयनित और श्रीमती शीला प्रतीक्षारत, रसोधना बेहड में श्रीमती मंजूलता चयनित और श्रीमती नारायणी प्रतीक्षारत,  चंदन का पुरा में श्रीमती शकुन्तला चयनित और श्रीमती प्रेमलता प्रतीक्षारत,  वेदपुरा में श्रीमती किरन चयनित और श्रीमती कविता प्रतीक्षारत,  कटेलापुरा में कु.मंजू चयनित और श्रीमती ममता प्रतीक्षारत, काविल पुरा में श्रीमती किशन देई चयनित और श्रीमती संगीता प्रतीक्षारत,  सिध्दपुरा में श्रीमती हरेती चयनित और श्रीमती वेदवती प्रतीक्षारत,  चुन्नीपुरा में श्रीमती प्रेमा बाई चयनित और श्रीमती मुन्नी कुशवाह प्रतीक्षरत,  सिमरौदा में श्रीमती लक्ष्मी चयनित और श्रीमती अनिल कुमारी प्रतीक्षारत,  तालपुरा में कु. अर्चना चयनित और श्रीमती साधना प्रतीक्षारत,  सहजपुरा में श्रीमती रेखा, आजाद नगर में श्रीमती  सुमन, जोगीपुरा में श्रीमती भूरी, करेरा  का पुरा में श्रीमती हेमलता, गोठिया पुरा में श्रीमती सरोज,  पगारा में श्रीमती आशा, पंचमपुरा में श्रीमती आशा,किशोरपुरा में श्रीमती सुमन, उमरायपुरा में श्रीमती गुड्डी,  पठानपुरा में श्रीमती मंजूलता, चौधरी पुरा में  श्रीमती अलका सिकरवार और रकैहरा में श्रीमती सुनीता गुर्जर चयनित की गई है । 
       इसी प्रकार सहायिका हेतु तालपुरा  में श्रीमती सुनीता चयनित और श्रीमती अनीता प्रतीक्षारत रसोधना बेहड़ में श्रीमती नारायण्ी  चयनित और श्रीमती सरिता प्रतीक्षारत, चंदन का पुरामें श्रीमती  आरती गौड चयनित और श्रीमती रीना प्रतीक्षारत, घन्नू का पुरा में  श्रीमती कल्पना चयनित और श्रीमती सुनीता प्रतीक्षारत, अवस्थीपुरा  में श्रीमती रिंकी चयनित और श्रीमती सुमनदेवी प्रतीक्षारत, हमीरपुर  में श्रीमती लक्ष्मी, पटवापुरा में श्रीमती मीरा, आजादनगर में श्रीमती कविता धाकड़, बघेवर कॉलौनी में श्रीमती  गिरजा, खोरी में श्रीमती अजुध्दी, कालाखेत  में श्रीमती सोमवती, झोरे का पुरा में श्रीमती कमलेश बाई,  गोठिया पुरा में श्रीमती मंजेश, पगारा में श्रीमती  सरिता, चौधरीपुरा में श्रीमती मतता राठौर और धाकडपुरा में श्रीमती  विमला श्रीवास चयनित की गई है । 
परियोजना सबलगढ़ में कार्यकर्ता हेतु आंगनवाडी  केन्द्र हीरापुर में श्रीमती संजू उर्फ विट्टी चयनित और श्रीमती निशा प्रतीक्षारत, डिगवार में श्रीमती रेखा चयनित  और श्रीमती रामसुमरती प्रतीक्षारत, बटेश्वरा में श्रीमती नीलम  चयनित और श्रीमती द्वारिका प्रतीक्षारत, बेरखेड़ा में श्रीमती  लक्ष्मी चयनित सूची में हैं और सहायिका पद हेतु कैमारा खुर्द में श्रीमती विध्याबाई  को चयनित किया गया है । 
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 
 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें