माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन के लिए 4780 क्विंटल खाद्यान्न आवंटित
मुरैना 23 नवम्बर 2007/ जिला पंचायत द्वारा माध्यमिक शालाओं के विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन देने के लिए माह नवम्बर से जनवरी 08 तक की अवधि हेतु 4779 क्विंटन 99 किलो खाद्यान्न आवंटित किया गया है ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय कुमार वर्मा के अनुसार राज्य शासन द्वारा जिले के शैक्षणिक रूप से पिछडे पांच विकास खण्डों की शासकीय एवं अनुदान प्राप्त माध्यमिक शलाओं के 46 हजार 268 विद्यार्थियों के लिए मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम लागू किया गया है । मध्यान्ह भोजन वितरण हेतु विकास खंण्ड मुरैना को 1569 क्विंटल 10 किलो, जौरा को 762 क्विंटल 75 किलो, कैलारस को 728 क्विंटल 96 किलो, पहाडगढ़ को 698 क्विंटल 27 किलो तथा सबलगढ़ को 1020 क्विंटल 91 किलो खाद्यान्न आवंटित किया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें