शनिवार, 1 सितंबर 2007

नहरों में पूर्ण क्षमता से चल रहा है पानी

नहरों में पूर्ण क्षमता से चल रहा है पानी

किसानों से पानी संग्रहण की अपील

मुरैना 31 अगस्त 2007// कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि मुरैना जिले की नहरों में सिंचाई हेतु पानी पूर्ण क्षमता के साथ चलाया जा रहा है । किसानों तथा ग्रामीणों को चाहिए कि वे सायफन आदि के जरिये इस पानी का संग्रहण वाटर शेड तथा अन्य योजनाओं के अंतर्गत निर्मित खेत तालाव आदि में कर लें, ताकि यह पानी जरूरत के समय काम आ सकें ।

       वर्तमान में एबीसी नहर में 94 क्यूसेक पानी चल रहा है तथा भिंड तक पानी पहुंच रहा है । इसी प्रकार सीएमसी में 1100 क्यूसेक और आसन ड्राप्स पर 625 क्यूसेक पानी चल रहा है । नहरों में प्रवाहित पानी बेकार न चला जाय, इसके लिए जरूरी है कि पानी को खेत तालाब आदि में भर लिया जाय । खेत तालाब आदि में भरा हुआ पानी भविष्य में खेती की सिंचाई के काम आ सकेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :