जन प्रतिनिधियों के समक्ष होगा छात्राओं को सायकिल का वितरण
जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न
मुरैना 31 अगस्त 2007//जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह कंषाना की अध्यक्षतामें आज सम्पन्न सामान्य सभा की बैठक में छात्राओं को नि:शुल्क सायकिल का वितरण जनप्रतिनिधियों के समक्ष करानेका निर्णय लिया गया 1 इसके लिए जनपद पंचायतों पर तिथियों का निर्धारण कर पात्र छात्राओं को सायकिल का वितरण कराया जायेगा । बैठक में जिला पंचायत के सदस्यगण और मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक देशवाल एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।
बैठक में बताया गया कि पोरसा में 71, अम्बाह में 63, मुरैना में 477, जौरा में 200 , पहाडगढ में 333, कैलारस में 298 और सबलगढ़ में 256कुल 1668 छात्राओं को सायकिल वितरण हेतु चिन्हित किया गया है । चिन्हित छात्राओं के लिए सायकिल क्रय हेतु म.प्र. लघु उद्योग निगम को क्रयादेश भेजा गया है । इसके क्रम में 515 साइकिल प्राप्त हो चुकीं हैं । इन साइकिलों कावितरण जनपद पंचायतवार तिथि निर्धारित कर जनप्रतिनिधियों के समक्ष करायाजायेगा । इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय की एक लाख 7 हजार वालिकाओं और माध्यमिक विद्यालय की 32 हजार 055 बालिकाओं के लिए पालक शिक्षक संघ के खातों में 1 करोड़ 25 लाख 99 हजार 370 रूपये की राशि जारी की जा चुकी है । जन प्रतिनिधियों की उपस्थित में छात्राओं को गणवेश वितरण का कार्य जारी है ।
जिले की शालाओं में दर्ज बच्चों के लिए 2 लाख 79 हजार 178 पाठय पुस्तकों के सैट प्राप्त हुए थे। इनमें से 2 लाख 74हजार 501 सैट का वितरण जनप्रतिनिधियों और पालकों की उपस्थिति में किया जा चुका है । शालाओं में प्रवेश अभी जारी है ।इनकेलिए भी मांग प्राप्त होने पर पुस्तकों का वितरण संबंधित शालाओं को किया जायेगा । बैठक में स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, प्रौढ़ साक्षरता , मध्यान्ह भोजन , विधुत , लोक निर्माण आदि विभागों की कार्य प्रगति की समीक्षा की गई ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें