सोमवार, 27 अगस्त 2007

मुरैना जिला अभिभाषक संघ के चुनाव सम्पन्न, बांदिल अध्यक्ष और तोमर सचिव बने

मुरैना जिला अभिभाषक संघ के चुनाव सम्पन्न, बांदिल अध्यक्ष और तोमर सचिव बने

 

मुरैना ! आज सम्पन्न हुये जिला अभिभाषक संघ के चुनावों में श्री मोहन चन्द्र बांदिल एडवोकेट -अध्यक्ष, श्री छविराम उपाध्याय एडवोकेट-उपाध्यक्ष, श्री जयनारायण सिंह तोमर एडवोकेट-सचिव, श्री धर्मेन्द्र तिवारी एडवोकेट-सह सचिव, श्री रामवीर सिंह राजपूत एडवोकेट-लाइब्रेरियन पद पर निर्वाचित हुये हैं !

इनके अतिरिक्त 11 कार्यकारणी सदस्य भी निर्वाचित किये गये, समाचार लिखे जाने तक कार्य कारणी सदस्यों की मतगणना जारी थी !   

 

कोई टिप्पणी नहीं :