प्रमुख सचिव श्री बंसल द्वारा वाहनों का निरीक्षण
दो वाहन जप्त: 6 पर अर्थ दण्ड
मुरैना 27 अगस्त 2007 // प्रमुख सचिव परिवहन एवं श्रम श्री राकेश बंसल ने आज मुरैना में ए.बी.रोड़ पर वाहनों का सघन निरीक्षण किया और अनियमिततायें पाये जाने पर एक बस और एक जीप को जप्त किया तथा 5 ट्रक और एक बस पर अर्थ दंण्ड अधिरोपित किया । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी और क्षैत्रीय परिवहन अधिकारी श्री शशि भूषण सिंह साथ थे ।
श्री बंसल ने आर टी ओ चैक पोस्ट का भी निरीक्षण किया और वहां वाहन चैकिंग प्रक्रिया की जानकारी ली । उन्होंने बैरियर प्रभारी श्री अनंत सिंह को व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
प्रमुख सचिव श्री बंसल ने बस स्टैंण्ड पर स्थित सिकरवार भोजनालय पर पहुंच कर 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के नियोजन की जानकारी ली । होटल पर एक बच्चा कार्यरत पाया । प्रमुख सचिव ने श्रम निरीक्षक को बाल श्रम उन्मूलन अधिनियम के प्रावधानों के तहत इसकी जांच करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सहायक श्रमायुक्त भी साथ थे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें