गुरुवार, 30 अगस्त 2007

31 अगस्‍त को 57 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

31 अगस्‍त को 57 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

मुरैना 30 अगस्त 2007 // भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार आगामी निर्वाचन फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के आधार पर कराया जायेगा । मुरैना जिले में फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार कराने के लिए मतदाताओं की फोटोग्राफी का कार्य जारी है । इसी कड़ी में 31 अगस्त को जिले के  57 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की फोटोग्राफी की जायेगी ।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने मतदाताओं से मतदान केन्द्र पर जाकर फोटो खिंचवाने अथवा मतदान केन्द्र अधिकारी को पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ उपलब्ध कराने की अपील की है । फोटो नहीं खिंचवाने अथवा उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली से हटाने की कार्रवाई की जायेगी ।

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 31 अगस्त को विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 3 सबलगढ़ के मतदान केन्द्र 29 बनवारा, 30 राजा का तोर, 31, 32 बत्तोखर, 63,64 पिपरघान, 48 देपुर, 92 सबलगढ़, 155 सुजरमा, 157 ईटोरा, 159 सहदपुर एवं 131 कैलारस । विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 4 जौरा के मतदान केन्द्र 139 पिपरोनिया, 142 ठाठीपुर, 98 अलापुर, 101 विलगांव, 110 अगरोता, 111 गेपरा, 104 मुंद्रावजा, 105 थरा, 106 चिरायतनी, 107 डोगरपुर तथा 108 एवं 109 सिकरोदा तथा विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 5 सुमावली के मतदान केन्द्र क्रमांक 57, 58 अरहेल, 59, 60 और 61 कुम्हेरी, 62, 63 जाफरावाद, 64 इमलिया में मतदाताओं के फोटो खींचे जायेंगे ।

       विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 6 मुरैना के मतदान केन्द्र क्रमांक 136, 137 डोंगरपुर किरार, 138 जेबराखेड़ा, 7, 8, 9 जींगनी, 16, 17 मुडियाखेरा, 112 मा.शा.गेणशपुरा पूर्वी भाग मुरैना, 113 प्रा.शा.गणेशपुरा पश्चिमी भाग मुरैना , 114 प्रा.शा.गणेशपुरा मुरैना। विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 7 दिमनी के मतदान केन्द्र 79, 80, 81 सिहोनियां, 83 महूरी, 84 मई तथा विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 8 अम्बाह के मतदान केन्द्र 17,18 अम्बाह, 146 लल्ला का पुरा, 148 गढिया पोरसा, 151,152, 153, 154 और 155 रजोधा में 31 अगस्त को मतदाताओं की फोटोग्राफी की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :