मा.क.पा. का मुरैना बंद सफल
मुरैना । मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी द्वारा 31 अगस्त को मुरैना बन्द के दौरान मुरैना दोपहर एक बजे तक शत प्रतिशत बन्द रहा उसके पश्चात बाजार आंशिक रूप से खुल गया । अंचल की कैलारस और पोरसा तहसीलें शत प्रतिशत बन्द रहीं, सबलगढ़ में आंशिक बन्द रहा और जौरा में बन्द बेअसर रहा, अम्बाह तहसील में मिला जुला असर रहा ।
माकपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रदेश व्यापी बंद के तहत मा.क.पा. मुरैना द्वारा आयोजित बंद सफलतापूर्वक पूर्ण बंद रहा शहर भर की मुख्य सड़कों पर सैकड़ों मा.क.पा. कार्यकर्ताओं द्वारा खुदरा व्यापार व कृषि में व अन्य स्वरोजगार क्षेत्रों में देशी विदेशी कम्पनियों के प्रवेश के खिलाफ निजीकरण रोकने, स्वामी नाथन किसान आयोग की सिफारिस लागू करने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिये कानून बनाने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली मजबूत करने, मुरैना रेलवे फाटक पर पुल कानिर्माणकरने, आदि नारों के साथ शहर भरमें दोपहरतक जलूस निकालते रहे जलूस का नेतृत्व अशोक दोनेरिया, लक्ष्मीनारायण शर्मा, डॉ0 राधेलाल,बद्री सिंह, हरीसिंह माहौर, रामदास,रामसेवक कटारिया, नारायणसिंह,सुल्तान सिंह,कल्लू सिंह, गणेशराम राठौर, तोताराम,सुखलाल मिस्त्री, विनोद, रामखिलाड़ी माहौर, भोगीराम, इन्द्रसिंह यादव, पंचम सिंह, रामदास, रामविलास पाल, मवासीराम, रामभरोषी, सरदार सिंह आदि लोग कर रहे थे ।
बाद में हनुमान चौराहे पर एक सार्वजनिक सभा भी हुई जिसे जिला सचिव मण्डल सदस्य कारामनिवास शर्मा का.जे.के. पिप्पल जिला समिति सदस्य का बैजनाथ पिप्पल तथा सीटू के जिला महासचिव, श्री कृष्णयादव, थान सिंह सिकरवार आदि ने सम्बोधित किया । इसके साथ ही सबलगढ़, कैलारस, झुण्डपुरा भी पूर्ण बंद रहा । इसका नेतृत्व मा.क.पा. जिला सचिव अशोक तिवारी, जिला सचिव मण्डल सदस्य गणेश मरैया,गयाराम सिंह धाकड़ महेश प्रजापति,मुरारीलाल धाकड़ आदि कर रहे थे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें