सफाई कामगारों के बच्चो को उच्च शिक्षा हेतु ऋण मिलेगा
आवेदन पत्र 15 सितम्बर तक आमंत्रित
मुरैना 31 अगस्त 2007// राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम द्वारा सफाई कामगारों के बच्चों के लिए उच्च शिक्षा अध्ययन हेतु ऋण उपलब्ध कराने की योजना प्रारंभ की गई है । इस योजना के अन्तर्गत 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक आवेदन पत्र वितरित एवं जमा किये जायेंगे । विस्तृत जानकारी के लिए जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है ।
कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के अनुसार सफाई कामगारों के बच्चों के लिए उच्च शिक्षा हेतु प्रतिवर्ष 75 हजार रूपये तथा सम्पूर्ण कोर्स के लिए 3 लाख रूपये का ऋण उपलब्ध कराया जायेगा । योजना के अन्तर्गत इंजीनियरिंग मेडीकल, मैनेजमैंट और विधि आदि कोर्स में अध्ययन के लिए ऋण उपलब्ध कराने का प्रावधान है । यह ऋण 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जायेगा । आवेदन पत्र के साथ मूल निवासी प्रमाण पत्र, सफाई कामगार अथवा उसके आश्रित संबंधी प्रमाण पत्र , राशन कार्ड आय प्रमाण पत्र और हायर सेकण्ड्ररी परीक्षा की अंक सूची की छायाप्रति संलग्न करना होगी।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें