शनिवार, 1 सितंबर 2007

आज 62 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

आज 62 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

मुरैना 31अगस्त 2007 // भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार आगामी निर्वाचन फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के आधार पर कराया जायेगा । मुरैना जिले में फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार कराने के लिए मतदाताओं की फोटोग्राफी का कार्य जारी है । इसी कड़ी में 1 सितम्बर को जिले के  62 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की फोटोग्राफी की जायेगी।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने मतदाताओं से मतदान केन्द्र पर जाकर फोटो खिंचवाने अथवा मतदान केन्द्र अधिकारी को पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ उपलब्ध कराने की अपील की है । फोटो नहीं खिंचवाने अथवा उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली से हटाने की कार्रवाई की जायेगी ।

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 1 सितम्बर को विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 3 सबलगढ़ के मतदान केन्द्र  29 बनवारा, 30 राजाकातोर, 31, 32 वत्तोखर, 63,64 पिपरघान, 48 देपुर,92 सबलगढ़ , 156 सुजर्मा, 158 ईटोरा, 160 उचांड एवं 132 कैलारस । विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 4 जौरा के मतदान केन्द्र  139 पिपरोनिया, 140 कोट सिथरा, 98 अलापुर, 101 विलगांव, 144 कुटरावली, 145 नरहेला, 104 मुद्रावजा, 105 थरा, 106 चिरायतनी, 107 डोंगरपुर, 108,109 सिकरोदा एवं 146, 147 नरहेला तथा विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 5 सुमावली के मतदान केन्द्र क्रमांक 65 इमलिया, 66 ककरधा, 67, 68 छैरा, 69 उरहेरा, 70 चचिहा, 71 विसंगपुरा, 72 मानपुर पृथवी में मतदाताओं के फोटो खींचे जायेंगे ।

       विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 6 मुरैना के मतदान केन्द्र क्रमांक 139, 140 भोडेंरी, 144, 145 जगतपुर, 141, 142, 143 किशनपुर, 79, 80,81 विकास खण्ड मुरैना शहर, 82, 83 एस.ए.एफ. लाइन मुरैना शहर । विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 7 दिमनी के मतदान केन्द्र  85, 86 खडियाहार,  87 सिकडोरी, 88, 89 वावरी पुरा, 90, 91 लल्लूबसई तथा विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 8 अम्बाह के मतदान केन्द्र  19 अम्बाह, 154 और 156 रजोधा,157 भिकारीपुरा (रजोधा), 159 ,160, 161 जौटई एवं 162 खोयला  में 1 सितम्बर को मतदाताओं की फोटोग्राफी की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :