शनिवार, 1 सितंबर 2007

मुरैना में शालेय संभागीय खो-खो प्रतियोगिता आज से

मुरैना में शालेय संभागीय खो-खो प्रतियोगिता आज से

मुरैना 31 अगस्त 2007/ शिक्षा विभाग द्वारा स्थानीय डा. भीमराब अम्बेडकर स्टेण्डियम में 1 सितम्बर से शालेय संभागीय खो-खो प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है । यह प्रतियोगिता 3 सितम्बर तक चलेगी । जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एम. उपाध्याय के अनुसार इस प्रतियोगिता का शुभारंभ समारोह 1 सितम्बर को अपरान्ह 3.30 बजे स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन के मुख्य आतिथ्य एवं श्री नागेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा ।

       प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के संरक्षण में आयोजन समिति का गठन किया गया है, जिसके अध्यक्ष संयुक्त संचालक शिक्षा श्री धीर सिंह सिकरवार हैं । 

       जिला क्रीड़ा निरीक्षक श्री आर.डी. तिवारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में संभाग के प्रत्येक जिले से 36 बालक और 36 बालिकायें भाग लेंगी । स्थानीय स्तर पर प्रतियोगिता के सुचारू संचालन हेतु सुरक्षा व्यवस्था, सफाई एवं जल व्यवस्था, प्राथमिक उपचार , प्रचार-प्रसार , आवास व्यवस्था तथा उद्धाटन व समापन समिति का गठन किया है ।

       प्रतियोगिता में भाग लेने वाले ग्वालियर, शिवपुरी और गुना के बालकों की आवास व्यवस्था अशा.उ.मा.वि. के.एस.मुरैना, अशोक नगर और श्योपुर के बच्चों की अशासकीय उ.मा.वि. ऋषि गालब तथा मुरैना, भिण्ड और दतिया के बालकों की व्यवस्था अशासकीयउ.मा.वि. के.एस. मुरैना में रहेंगी । इसी प्रकार श्योपुर, भिण्ड और मुरैना की बालिकाओं की आवास व्यवस्था शा.उ.मा.वि. क्रमांक 1 मुरैना, ग्वालियर शिवपुरी और गुनाकी बालिकाओंकी अशा.एस.डी.एम.मुरैना तथा अशोक नगर और दतिया की बालिकाओं की आवास व्यवस्थाअशा. गंगा पब्लिक स्कूल मुरैना में रहेंगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :