शनिवार, 1 सितंबर 2007

बी.आर.सी. निलंबित

बी.आर.सी. निलंबित

मुरैना 31 अगस्त 2007// कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने अम्बाह के खण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री हरेन्द्र सिंह तोमर को विभिन्न अनियमितताओं के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । श्री तोमर के विरूध्द भवन निर्माण और गणवेश क्रय में अनियमितताओं की शिकायत प्राप्त हुई थी । शिकायत की जांचकराने पर अनियमिततायें सिध्द पाये जाने पर श्री तोमर को निलंबित कर दिया गया है । निलंबन अवधि में श्री तोमर का मुख्यालय जिला शिक्षा केन्द्र कार्यालय मुरैना रहेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :