सोमवार, 27 अगस्त 2007

दस्यु पीड़ितों को 60 हजार रूपये की सहायता

दस्यु पीड़ितों को 60 हजार रूपये की सहायता

मुरैना 27 अगज्ञत 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से जिले के ग्राम खुरावली निवासी दस्यु पीड़ित तीन परिवारों को 60 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की है ।

       ग्राम खुरावली के मृतक श्री टल्ली गुर्जर के परिवारजनों को 50 हजार रूपये तथा श्री रवीन्द्र सिंह गुर्जर और श्री फूल सिंह को डकैतों की गोली लगने के कारण घायल हो जाने से उपचार हेतु 5-5 हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :