शनिवार, 1 सितंबर 2007

प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन आज मुरैना में

प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन आज मुरैना में

मुरैना 31 अगस्त 2007// स्कूल शिक्षा तथा उच्च शिक्षा राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन 1सितम्बर को मुरैना आयेंगे । श्री जैन प्रात: 8 बजे सर्किट हाउस पर जन सामान्य से भेंट करेंगे और 9 बजे मुरैना से प्रस्थान कर 10 बजे पोरसा पहुंचेंगे तथा वहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात मुरैना वापसआयेंगे । श्री जैन 1 सितम्बर को अपरान्ह 4 बजे जिला चिकित्सालय में नव निर्मित एन.एस.वी. वार्ड का लोकार्पण करेंगे तथा सांय 5 बजे कलेक्ट्रेट में आयोजित खनिज रायल्टी बितरण संबंधी बैठक में भाग लेंगें । प्रभारी मंत्री श्री जैन 2 सितम्बर को प्रात: 8 बजे मुरैना सर्किट हाउसमें जन प्रतिनिधियों व जन सामान्य से भेंट करेंगें तथा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात सांय 6.30 बजे मुरैना से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :