सोमवार, 27 अगस्त 2007

मतदाताओं की फोटोग्राफी का कार्य जारी

मतदाताओं की फोटोग्राफी का कार्य जारी

मुरैना 27 अगस्त 2007 / भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना जिले में फोटोग्राफी निर्वाचन नामावली तैयार कराने के लिए मतदाताओं की फोटोग्राफी का कार्य जारी है । इसी क्रम में 29 अगस्त को 52 और 30 अगस्त को 61 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी की जायेगी । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने मतदाताओं से मतदान केन्द्र पर जाकर फोटो खिंचवाने अथवा मतदान केन्द्र अधिकारी को दो पासपोर्ट साइज के फोटो उपलब्ध कराने की अपील की है ।

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 29 अगस्त को विधान सभा क्रमांक 3 सबलगढ़ के मतदान केन्द्र 114 खेड़ाकला, 148 निरारा, 128 कैलारस और 174 मामचोन, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 4 जौरा के मतदान केन्द्र 134 गस्तोली, 132 बूड सिंथरा, 71 सांकरा, 77 मानपुर, 90 सांगोलीहार, 91सकतपुर, 99 और 100 विलगांव , 94 से 97 अलापुर 102 और 103 मुंद्रावजा, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक -5 सुमावली के मतदान केन्द्र 49 से 51 बागचीनी, 52 मोधना जवाहर, 53 मोधना सामन्त, 54 नंदगांगोली , 55 और 56 घुर्रा ,विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 6 मुरैना के मतदान केन्द्र 18 और 19 बडोखर, 13 लालोर , 14 और 15 लालोर खुर्द, 11 और 12 इमिलिया, 62, 63 , 64और 66 लक्ष्मी कन्या हा.से.स्कूल मुरैना, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक -7 दिमनी के मतदान केन्द्र 64 और 65 सांगोली, 66 ओर 67 भिडोसा, 68 लेपा, 69 और 70 कोलुआ, 71 खरगपुरा, तथा विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 8 अम्बाह के मतदान केन्द्र 143 बुधारा, 144 नंदपुरा,  145 धोरेंटा, 146 लल्ला का पुरा, 147 और 148 गढिंया पोरसा और 149 गढिया पुरा में फोटोग्राफी की जायेगी ।

       इसी प्रकार 30 अगस्त को विधान सभा क्षेत्र क्रमांक3 सबलगढ़ के मतदान केन्द्र 67 से 69 मांगरोल, 27 और 27 रहूकागांव, 28 बनवारा, 90 और 91 सबलगढ़ , 149 निरारा, 153 कोड़ा, 154 सुजरमा और 174 मामचोन, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 4 जौरा के मतदान केन्द्र 138 बरहाना, 141 कोट सिरथरा,  94, 95 और 98 अलापुर 99 से 101 बिलगांव, 110 अगरोता,11 गेपरा, 102 और 103 मुन्द्रावजा,112 छडेह और43 मजरा, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 5 सुमावली के मतदान केन्द्र 57 और 58 अरहेला, 59 से 61 कुम्हेरी, 62 और 63 जाफरवाद और 64 इमिलिया , विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 6 मुरैना के मतदान केन्द्र 1 और 2 देवी सिंह का पुरा, 3 और 4 गंजरामपुर, 5 मटिया पुरा, 6 खबरोली तथा 24 से 29 शासकीय महाविद्यालय, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 7दिमनी के मतदान केन्द्र 72 और 73 मानपुर रजपूती, 74 इकहरा, 75 पुरावस खुर्द, 76 बहापुर का पुरा , 77 गढिया पुरा और 78 राम चन्द्रका पुरा तथा विधान सभा क्षेत्र क्रमांक ' 8 अम्बाह के मतदान केन्द्र 16 विकास खण्ड अम्बाह , 143 बुधारा ,144 नन्द का पुरा, 146 लल्ला का पुरा, 148 गढिया पोरसा, 149 मटिया पुरा एवं 150 और 151 रजोधा में मतदाताओं के फोटो खींचे जायेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :