सोमवार, 27 अगस्त 2007

मत्स्य बीज का विक्रय प्रारंभ

मत्स्य बीज का विक्रय प्रारंभ

मुरैना 27 अगस्त 2007 // मत्स्योद्योग विभाग मुरैना द्वारा ए.बी.रोड़ स्थित मत्स्य बीज प्रक्षेत्र पर स्थित मत्स्य बीज उत्पादन उपक्रम चाइनीज हैचरी का उपयोग कर मत्स्य बीज उत्पादन का कार्य प्रारंभ किया गया है । मत्स्य बीज संबंर्धन हेतु प्रक्षेत्र नर्सरियों में रखा गया है तथा मत्स्य बीज मेजर कार्य का शासकीय दर पर विक्रय प्रारंभ कर दिया गया है।

       सहायक संचालक मत्स्योद्योग ने जिले के समस्त मत्स्य पालकों को मत्स्य बीज प्रक्षेत्र मुरैना से मत्स्य बीज प्राप्त करने की अपील की है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :