गुरुवार, 10 मई 2007

राज्य महिला आयोग की बैंच आज मुरैना में

राज्य महिला आयोग की बैंच आज मुरैना में

 

मुरैना 9 मई07- राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती कृष्णकांता तोमर और श्रीमती सरोज राजपूत 10 और 11 मई को मुरैना के विश्राम गृह में प्रात: 10 बजे से महिलाओं की समस्याए सुनेंगी और उन समस्याओं का निराकरण करेंगी । राज्य महिला आयोग की इस बैंच के समक्ष 10 और 11 मई को पीड़ित महिलायें उपस्थित होकर अपना पक्ष समर्थन रख सकती हैं और समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकती हैं । आयोग की सदस्य 12 मई को प्रात: 3 मई बजे भोपाल एक्सप्रेस द्वारा मुरैना से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :