पन्द्रह जून तक चलेगा विशेष राजस्व अभियान
मुरैना 10 मई 07 । - ग्रामीण क्षेत्रों के भूमि संबंधी विवादों के त्वरित निराकरण के लिए राज्य शासन के निर्देशानुसार मुरैना जिले में 15 जून तक विशेष राजस्व अभियान संचालित किया जायेगा ।
कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जिले के समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि अभियान के दौरान स्थायी सीमा चिन्हों का सत्यापन और पुर्नस्थापन, सीमांकन के लम्वित प्रकरणों का निवटारा, नक्शों का अद्यतीकरण और नवीनीकरण, भू-अभिलेखों में एकरूपता हेतु सत्यापन, शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाना, खसरा एवं बी-1 (खतौनी) का ग्रामों में वाचन, अविवादित तथा विवादित नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन प्रकरणों का त्वरित निराकरण, भू-अधिकार ऋण पुस्तिकाओं का वितरण तथा भू-अभिलेखों की प्रतिलिपियां प्रदान करने का कार्य तत्परता से करें । तहसीलदारों को राजस्व विभाग से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण की कार्रवाई कर प्रत्येक शुक्रवार को प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गये हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें