औपचारिकताओं की पूर्ति हेतु 15 मई तक अंतिम अवसर
मुरैना 10 मई 07 । - जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा जिन आवेदकों के ऋण प्रकरण स्वीकृत किये गये हैं, उन्हें औपचारिकताओं की पूर्ति हेतु 15 मई तक का अंतिम अवसर दिया गया है । निर्धारित अवधि तक औपचारिकताए पूर्ण नहीं करने पर प्रकरण निरस्त कर प्राप्त आवंटन मुख्यालय वापस भेजने की कार्रवाई की जायेगी और इसके उपरांत किसी भी हितग्राही का अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मुरैना के अनुसार समिति द्वारा अनुसूचित जाति के वेरोजगारों को विभिन्न रोजगार मूलक योजनाओं में दिए जाने वाले ऋण के लिए औपचारिकताओं की पूर्ति करना अनिवार्य है । इसके लिए हितग्राहियों को पूर्व में 18 अप्रेल तक का समय दिया गया था । इस अवधि में औपचारिकतायें पूर्ण नहीं करने के कारण अंतिम अवसर देकर 30 अप्रेल तक का समय दिया गया था । अब अंतिम रूप से 15 मई तक का एक अंतिम अवसर और दिया जा रहा है । सभी हितग्राहियों से इस अवसर का लाभ उठाते हुए 15 मई तक औपचारिकतायें पूर्ण कराने की अपील की गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें