शुक्रवार, 11 मई 2007

छात्रावास हेतु भवन किराये पर लिए जायेंगे

छात्रावास हेतु भवन किराये पर लिए जायेंगे

 

मुरैना 10 मई 07 ।  - आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा मुरैना जिले में संचालित पांच छात्रावासें के लिए भवन किराये पर लिए जायेंगे । इच्छुक भवन मालिक भू-स्वामित्व का सहपत्र और नक्शा सहित अपना सहमति पत्र जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण को प्रस्तुत कर सकते हैं । भवन किराया कलेक्टर द्वारा स्वीकृत दर से देय होगा ।

            जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण के अनुसार बालक और कन्या छात्रावास मुरैना तथा कैलारस जौरा और पहाड़गढ के 50 सीटर प्रीमैट्रिक कन्या छात्रावास के लिए भवन की आवश्यकता है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :