अम्बाह में 51 और जौरा में 64 ड्रायविंग लायसेंस बने
मुरैना 10 मई 07 । - राज्य शासन के परिवहन विभाग के निर्देशानुसार मुरैना जिले में शासकीय महाविद्यालय और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य द्वारा वाहन चालन लायसेंस बनाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है । क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के अनुसार 8 मई को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बाह में 51 और 9 मई को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जौरा में 64 विधार्थियों और आम जनों के लर्निंग लायसेंस प्राचार्यों द्वारा बनाये गये । इसी क्रम में 11 मई को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सबलगढ़ में प्राचार्य द्वारा शिक्षार्थी चालन लायसेंस जारी किये जायेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें