बुधवार, 9 मई 2007

अभ्‍युदय आश्रम की पत्रकारवार्ता कल 10 मई को

अभ्‍युदय आश्रम की पत्रकारवार्ता कल 10 मई को

मुरैना 9 मई 07 ।  विमुक्‍त जातियों के कल्‍याण व पुनर्वास जैसे कार्यों में लगी विख्‍यात समाजसेवी संस्‍था विमुक्‍त जाति अभ्‍युदय संघ ग्‍वालियर चम्‍बल सम्‍भाग द्वारा बेडि़या बांछड़ा समुदाय में वैश्‍यावृत्ति प्रथा समाप्‍त करने हेतु भारत सरकार व मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे वैश्‍यावृत्ति  उन्‍मूलन योजना में आ रही कठिनाईयों व व्‍यवधानों पर चर्चा करने तथा सामाजिक कुप्रथा राई नृत्‍य का राष्‍ट्रव्‍यापी विरोध करने व बेडि़या बांछड़ा समुदाय के वैश्‍यावृत्ति कुप्रथा के समग्र व सम्‍पूर्ण उन्‍मूलन  हेतु राष्‍ट्रव्‍यापी अभियान छेड़े  जाने हेतु एक पत्रकार वार्ता का आयोजन 10 मई 2007 को स्‍थानीय अभ्‍युदय आश्रम मुरैना पर किया गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :