राशन कार्ड वितरण नहीं करने वाले सचिवों पर कार्रवाई होगी
कलेक्टर द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण
मुरैना 11 मई07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने गत गुरूवार को मुरैना जनपद के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया और वी पी एल एवं अन्य उपभोक्ताओं को नवीन राशनकार्डो का वितरण नहीं पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की । उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को तत्काल सभी ग्रामों में राशनकार्डों का वितरण सुनिश्चित कराने और विलम्व के लिए दोषी ग्राम पंचायत एवं सहकारी संस्थाओं के सचिवों के विरूद्व कार्रवाई करने के निर्देश दिये ।
कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने ग्राम चुरहेला, विचौला और रिठौरा कलां की सहकारी संस्थाओं का निरीक्षण किया और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरण की जाने वाली खाद्यान्न सामग्री और कैरोसिन के वितरण की स्थिति की जानकारी प्राप्त की । उन्होंने सहकारी संस्थाओं में उपलब्ध स्टॉक रजिस्टर और वितरण रजिस्टर का उपस्थित अधीनस्थ अधिकारियों से सत्यापन कराया । निरीक्षण के दौरान बी पी एल एवं अन्य उपभोक्ताओं को नवीन राशनकार्डों का वितरण नहीं होने संबंधी शिकायत को कलेक्टर ने गम्भीरता से लिया और इसके लिए दोषी सचिवों के विरूद्व कार्रवाई करने तथा राशनकार्डों का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये ।
कलेक्टर ने ग्राम एेंती, वस्तपुर, पिपरसेवा, उरहाना, और गड़ाजर में जल अभिषेक कार्यक्रम के अन्तर्गत जल संसाधन विभाग द्वारा तैयार कराई गई जल संरचनाओं का निरीक्षण किया । उन्होंने जल संसाधन विभाग के उपस्थित सहायक यंत्री और उपयंत्री को निर्देश दिये कि वे अपने क्षेत्र में पुराने क्षतिग्रस्त तालावों में जन भागीदारी की राशि से सुधार करायें और इन तावाबों में जल संग्रहण भी करायें
भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विजय अग्रवाल, अपर तहसीलदार बामौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरैना तथा संबंधित विभागों के अधिकारी कलेक्टर के साथ थे
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें