अप्रेल की खाद्यान्न सामग्री 12 मई तक मिलेगी
मुरैना 9 मई07- सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत मुरैना जिले की उचित मूल्य दुकानों से माह अप्रेल की आंवटित सामग्री का वितरण समस्त उपभोक्ताओं को नहीं हो सका है । अधिकांश मात्रा का भंडारण दुकानों पर रखा हुआ है ।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आशकृत तिवारी के अनुसार उचित मूल्य दुकानों से जिन उपभोक्ताओं को माह अप्रेल की सामग्री का वितरण नहीं हो सका है उन्हे 9 मई तक कैरोसिन का वितरण किया जा चुका है । खाद्यान्न का वितरण 10 से 12 मई तक किया जायेगा । समस्त दुकानदारों को माह अप्रेल की आवंटित सामग्री का वितरण नवीन कार्डों पर 12 मई तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें