गुरुवार, 10 मई 2007

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद से पृथक होंगी पर्यवेक्षकों का वेतन कटेगा

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद से पृथक होंगी पर्यवेक्षकों का वेतन कटेगा

       निरीक्षण दल द्वारा प्रेषित तहसील अम्बाह के ग्राम सिहौनिया, रिठौराका पुरा, कुथियाना, वीरपुर, बावरीपुरा, लल्लूबसई, गोपी, खडियाहार, धनसुला, तुतवास, पुरावस, खोड किर्राईच, सांगोली, खिटेरा, सुनावली, गोठ, दोहरा और कमतरी तथा सबलगढ़ जनपद के ग्राम नोरावली, गुर्जा, कैमारी, मांगरौल,

बाबडी, अटार, रहूगा, रेमजा का पुरा, देवपुर, पूछरी, वत्तोखर, टेटरा, खिरका, पचेर, बेरईगिर्द, जमुनीपुरा, रूपा का तौर, किशोरगढ़, ककरारी, चनौटी, डोंगरपुर गिर्द, अनधौरा और शेखपुर में आंगनवाडी केन्द्र नियमित नहीं खुलने, पर्यवेक्षकों द्वारा भ्रमण नहीं करने, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यालय पर निवास नहीं करने, पोषण आहार नियमानुसार वितरित नहीं होने की शिकायतों को कलेक्टर ने गम्भीरता से लिया है । उन्होने जिला महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे प्राप्त शिकायतों की जांच कर लगातार बंद पाये गये और अनियमित रूप से चल रहे केन्द्रों की कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को पद से पृथक करने और संबंधित पर्यवेक्षकों के वेतन काटने की कार्रवाई कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें ।

       पोरसा जनपदके ग्राम पंचायत गठिया, मटियापुरा, रैपुरा, सांठो, खडिया पोरसा, करसंडा, जौटई, उसैद, रछेड़, अम्हिलेडा, रतनबसई और बरवाई अम्बाह जनपद के बावरीपुरा, गोपी, खडियाहार, जल का नगरा, धनसुला, तुतवास, पुरावस, सांगोली, दोहरा, कमतरी, रिठौना, मलबसई, गूंज, लहर, कचनौधा, डण्डोली, खिरेंटा, सिकरोडी, महूरी, कुथियाना, ऐसाह, पाय का पुरा, गोठ, बरेह, थरा और बडफरा, सबलगड़ जनपद के ग्राम गांजीखेडा, बनवारा, काजौना, कैमारी, डोगंरपुर, मांगरौल, बावरी, अटार, डिगवार, खेराडिगवार, देवपुर पूछरी, पिपरधान, गुलालई, सहराना, पावई, राम पहाडी, कीरतपुर, खोह, बरोठा, मानपुर, केमराखुर्द, बोलाज, कैमाराकला,वटेश्वरा, शाहपुरकला, बावडीपुरा, जवाहरगढ, अनघौरा, मढेवा, रामपुरा कलां, बेरखेडा और दीपैरा में लगभग दो सैकडा हैंडपंप खराब होने की शिकायतें निरीक्षण दल को मिली हैं । कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देश दिए है कि खराब हैंडपंपों को तत्काल चालू कराये और यह सुनिश्चित करें कि ग्रीष्मकाल में कहीं भी पेयजल की समस्या उत्पन्न न हों ।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :