समस्यायें जानने के लिए अधिकारी गांव-गांव जायेंगे
डेरा डालो अभियान के लिए टीम गठित
मुरैना 11मई07- ग्रामीण क्षेत्र में शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन का ग्रामों में निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त करने और प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु मुरैना जिले में संभागायुक्त डा. कोमल सिंह के निर्देशानुसार डेरा डालो अभियान के तहत चार जिला स्तरीय टीम का गठन किया गया है ।
दल प्रभारी कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के दल में जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एम.उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एच.एस.शर्मा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती उपासना राय, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री डी.एस.यादव और सहायक संचालक जन संपर्क श्री ओ.पी.श्रीवास्तव सदस्य रहेंगे । यह दल अम्बाह और मुरैना विकास खंड के गांवों का भ्रमण करेगा ।
इसी प्रकार जौरा और पहाड़गढ विकास खंड के ग्रामों के भ्रमण हेतु गठित दल के दल प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सभाजीत यादव रहेंगे । इस दल में सदस्य के रूप में जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण रहेंगे ।
पोरसा विकास खंड के ग्रामों के भ्रमण हेतु गठित दल के दल प्रभारी अपर कलेक्टर श्री एस.के.सेवले रहेंगे और डिप्टी कलेक्टर श्री डी.के.कम्ठान, उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय और जिला योजना अधिकारी दल के सदस्य के रूप में सम्मिलित रहेंगे ।
दल प्रभारी संयुक्त कलेक्टर श्री आशकृत तिवारी के दल में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन सबलगढ, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं और उप संचालक कृषि सदस्य रहेंगे । यह दल कैलारस और सबलगढ विकासखंडों के ग्रामों का भ्रमण करेगा । इस दल में डिप्टी कलेक्टर श्री अमरेश श्रीवास्तव भी सदस्य रहेंगे, जो केवल कैलारस विकासखंडों के ग्रामों का ही भ्रमण करेंगे ।
कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने बताया कि जिला स्तरीय टीम के भ्रमण के सयम अनुविभाग मुख्यालय वाले विकास खंड से संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और तहसील मुख्यालय वाले विकास खंड के लिए संबंधित तहसीलदार के साथ-साथ संबंधित विकास खंड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकास खंड शिक्षा अधिकारी, सी डी पी ओ, बी आर सी, खंड चिकित्सा अधिकारी और सहायक यंत्रीलोक स्वास्थ्य यांत्रिकी आवश्यक रूप से साथ रहेंगे ।
प्रत्येक दल में सम्मिलित अधिकारी दल प्रभारी के साथ अपने विकास खंड के ग्रामों में प्रति सप्ताह एक दिवस आवश्यक रूप से भ्रमण करेंगे । भ्रमण के दौरान ये दल ग्रामीण क्षेत्र में शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं तथा ग्रामों में शासकीय कार्यालयों और संस्थाओं का निरीक्षण एवं पेयजल, खाद्यान्न, कैरोसिन वितरण, चिकित्सा सुविधा, विद्युत व्यवस्था, आंगनवाडी केन्द्रों, राजस्व अभियान के तहत नामांकरण, बंटवारे सीमांकन आदि की जानकारी प्राप्त करेंगे और निरीक्षण उपरांत जानकारी तैयार कर प्रतिवेदन भ्रमण के दूसरे दिन सीधे कलेक्टर कार्यालय में स्टेनो शाखा को उपलब्ध करायेंगे ।
भ्रमण के समय जानकारी नोट कर प्रतिवेदन तैयार करने हेतु प्रथम दल के साथ स्टेनो ग्राफर श्री विनोद कुमार शर्मा, द्वितीय दल के साथ स्टेनो ग्राफर श्री प्रकाश वर्मा, तृतीय दल के साथ स्टेनो ग्राफर श्री आर.एन. शाक्य और चतुर्थ दल के साथ रीडर श्री महावीर प्रसाद शुक्ला की डयूटी लगाई गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें