शुक्रवार, 11 मई 2007

आंगनवाडी केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई

आंगनवाडी केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई

 

मुरैना 10 मई 07 ।  - राज्य शासन के निर्देशानुसार माह के प्रथम मंगलवार को बाल विकास परियोजना मुरैना शहर के आंगनवाडी केन्द्रो पर गभवती महिलाओं की गोद भराई की गई । इस कार्यक्रम के दौरान सातवें माह एवं अंतिम छमाही वाली गर्भवती महिलाओं की नारियल,बतासे,चूड़ी,बिंदी और आयरन फोलिक एसिड की गोलियों से गोद भराई की गई । साथ ही मातृ शिशु रक्षा कार्ड भी दिये गये ।

            परियोजना अधिकारी और पर्यवेक्षकों ने महिलाओं को टिटनेस के दो टीके लगवाने, समय पर स्वास्थ्य जांच करवाने और वजन करवाने की समझाइश दी । गर्भवती महिलाओं को खान-पान पर विशेष ध्यान देने, हरी पत्ती वाली सब्जियों, दूध, फल आदि का अधिक सेवन करने की सलाह दी गई । जन्म के बाद बच्चे को 6 माह तक केवल स्तनपान कराने तथा इस दौरान अन्य कोई पेय पदार्थ नहीं देने का परामर्श दिया गया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :