विश्व रेडक्रॉस दिवस पर पीड़ित मानवता की सेवा का संकल्प
मुरैना 10 मई 07 । - रेडक्रास के जन्मदाता सर हेनरी डयूनॉट के जन्म दिवस 8 मई को विश्व रेडक्रास दिवस के रूप में मनाया गया । कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने पीड़ित मानवता की सेवा का संकल्प लिया ।
कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने सर हेनरी डयूनॉट के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उन्होंने कहा कि पीड़ित जनों की सेवा में रेडक्रास संकल्पित है । इस अवसर पर रेडक्रास के सचिव डा. एम.एल.मित्तल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एच.एस.शर्मा, प्रभारी अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नीतू सिंह, डा.आर.सी.बांदिल, महिला रेडक्रास विंग की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला गोयल और सदस्य श्रीमती स्नेहलता जैन तथा अन्य चिकित्सक और सदस्यगण उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें