महिला आयोग की बैंच ने 56 प्रकरणों में सुनवाई की
मुरैना 11 मई07- राज्य महिला आयोग की संयुक्त बैंच का आयोजन सर्किट हाऊस मुरैना में किया गया । बैंच में सुनवाई हेतु आज कुल 35 प्रकरण सदस्य श्रीमती कृष्णकांता तोमर एवं सदस्य श्रीमती सरोज राजपूत के समक्ष रखे गये । इनमें दहेज हत्या के 5, दहेज प्रताडना के 11, भूमि विवाद के 5, मारपीट एवं प्रताडना के 6, घरेलू हिंसा के 3 और अन्य 6 शामिल है ।
ज्ञात हो कि दो दिवसीय बैंच में कुल 85 प्रकरणों को सुनवाई हेतु रखा गया । कुल 56 प्रकरणों में आवेदक उपस्थित हुए शेष 43 प्रकरण नस्ती वद्व किये गये । श्रीमती सुजाता तोमर पुत्री अतर सिंह सिकरवार द्वारा खेल एवं युवक कल्याण विभाग में संविदा एथेलिटिक्स प्रशिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन किया गया था । मेरिट एवं पात्रता की शर्तो में प्रथम स्थान होने पर भी अन्य को नियुक्ति प्रदान कर दी गई । इस संबंध में बैंच द्वारा खेल एवं युवक कल्याण विभाग से तत्काल नस्ती बुलाकर प्रकरण में शीघ्र कार्रवाई करने को कहा गया साथ ही सदस्य द्वारा संचालक खेल एवं युवक कल्याण भोपाल से 7 दिवस में प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करने की अपेक्षा की गई । विजय कुमारी सक्सेना द्वारा अपनी पुत्री साधना को शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति दिलाने का आवेदन आयोग को दिया गया था । बैंच के समक्ष जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उपस्थित होकर शासन की अनुकंपा नियुक्ति नीति का उल्लेख किया गया । बैंच द्वारा तत्काल प्रकरण को जिला अनुकंपा नियुक्ति के समक्ष प्रस्तुत कर उचित निर्णय करने की व्यवस्था जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई ।
श्रीमती मुन्नीवाई पत्नि स्व. भास्कर के प्रकरण में प्रथम सूचना रिपोर्ट नहीं होने की शिकायत आयोग को की गई । संबंधित पुलिस अधिकारियों को तत्काल रिपोर्ट कायमी के निर्देश सदस्य द्वारा दिये गये । श्रीमती पुनिया मल्लाह सरपंच ने गांव के असामाजिक तत्वों द्वारा पद से हटाने हेतु धमकी देने की शिकायत आयोग के समक्ष की थी सदस्य द्वारा प्रकरण में तत्काल कार्रवाई करने की अपेक्षा की गई ।
कैंसर पीडित महिला लक्ष्मी चंदेल ए.एन.एम द्वारा बैंच के समक्ष उपस्थित होकर अपने स्थानातंरण हेतु निवेदन किया । सदस्य द्वारा तत्काल कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया । आयोग की संयुक्त बैंच में सदस्य के निज सचिव सुनील गोयल, निज सहायक पुष्पा दुबे, महेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे । जिला प्रशासन की ओर से नायव तहसीलदार पुष्पा पुषाम परियोजना अधिकारी श्री आर.के. तिवारी एवं पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधियों द्वारा सहयोग किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें