शुक्रवार, 11 मई 2007

आठ उम्मीदवारों की वार्ड वॉय पद पर नियुक्ति

आठ उम्मीदवारों की वार्ड वॉय पद पर नियुक्ति

 

मुरैना 10 मई 07 ।  - जिला चयन समिति के अनुमोदन पर मुरैना जिले के आठ सहरिया अनुसूचित जाति उम्मीदवारों की अस्थायी नियुक्ति वार्ड वॉय चतुर्थ श्रेणी के पद पर कलेक्टर द्वारा निर्धारित मासिक दर पर की गई है ।

            मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एच.एस.शर्मा के अनुसार ग्राम जडेरू के श्री रतिराम को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुर्जमा, ग्राम कन्हार के श्री रामनिवास को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परीक्षतपुरा, ग्राम सिगारदे के श्री रामदास को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टेंटरा, ग्राम खडरियापुरा के श्री गिर्राज को जिला चिकित्यालय मुरैना ग्राम मानपुर के श्री शिवदयाल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुर्जमा, ग्राम सिगारदे के श्री राकेश कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झुण्डपुरा, ग्राम सिगारदे की श्रीमती पार्वती को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सबलगढ और ग्राम गुलालई की श्रीमती रामदेवी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर कलां में पदस्थ किया गया है । नियुक्ति पद पर 10 दिवस के अन्दर उपस्थित नहीं होने की स्थिति में नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी । उम्मीदवारों को उपस्थिति के समय जिला मेडीकल वोर्ड का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति प्रस्तुत करना होगी ।

            ग्राम गुलालई के श्री मुकेश, ग्राम प्रेमनगर के श्री मुन्नालाल, ग्राम गुलालई के श्री बृजमोहन और ग्राम बगेवर की श्रीमती माया को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :