सोमवार, 26 अक्तूबर 2020

आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को सुविधा मुहैया करायें - विशेष प्रेक्षक

 दो मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

     मुरैना जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिये उपचुनाव 2020 के लिये मतदान 3 नवम्बर को होना है। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विशेष प्रेक्षक श्री मृणाल क्रान्ति दास सेवानिवृत्त भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी ने मुरैना विधानसभा क्षेत्र के दो मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा को निर्देश दिये कि आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को सुविधा मुहैया करायें। विशेषकर कोविड को ध्यान में रखते हुये प्रत्येक मतदान केन्द्र पर कोविड से बचाव के प्रबंध होने चाहिये। जिसमें थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क, सैनेटाइजर, ग्लव्स, पीपी किट आदि प्रर्याप्त मात्रा में मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध रहे। विशेष प्रेक्षक श्री दास ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय पढ़ावली और मितावली मतदान केन्द्रों का रविवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया सहित अन्य चुनाव से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।


    विशेष प्रेक्षक श्री दास ने कहा कि मतदान केन्द्रों पर डबल डोर, प्रकाश, रैम्प, ट्रायस्किल, पैट्रॉमैक्स आदि के प्रबंध हों। कोविड मतदाताओं को आयोग के निर्देशानुसार अन्तिम घंटे में मतदान करने के निर्देश है। इसलिये सायं 6 बजे तक अंधेरा हो सकता है। इसलिये प्रकाश के प्रबंध पुख्ता होने चाहिये। विदित है कि विशेष प्रेक्षक उपचुनाव 2020 के संबंध में 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक मध्यप्रदेश के भ्रमण पर रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं :