मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020

3 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिये पीले चावल देकर मतदान केन्द्र पर आने के लिये दिया न्यौता

 सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर पीले चावल देकर मतदाताओं से 3 नवंबर को मतदान केन्द्र पर आने का न्यौता दे रहे है। जिसमें वे मतदाताओं से अपील भी कर रहे है कि आप मतदान अवश्य करें मतदान आपका अधिकार भी है। पीले चावल देने का कार्य सुमावली विधानसभा के अन्तर्गत आने वाली सभी पंचायतों में बूथ अवेयर नेस ग्रुप के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर वृद्ध, दिव्यांग, गर्भवती महिलाओं से अनुरोध किया जा रहा है। पीले चावल से न्योता उन्हीं पंचायतों के मतदान केंद्रों में किया जा रहा है, जहां पिछले विधानसभा में मतदान का प्रतिशत बहुत कम हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं :