सोमवार, 26 अक्तूबर 2020

मतदान दल चुनाव कराने के लिये पूरी तरह से निपुण हो विशेष प्रेक्षक श्री दास ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा की

 

मतदान दल चुनाव कराने के लिये पूरी तरह से निपुण रहे। उन्हें चुनावी प्रक्रिया का हर तरह से ज्ञान रहे। मतदान प्रशिक्षण के दौरान मतदान दलों में लगे पी-1, पी-2, पी-3 को चुनाव कराने की प्रत्येक बारीकियों से अवगत कराया जाये। साथ ही प्रयोगिक तौर पर उनसे मतदान कराने की प्रक्रिया को बारिकी के साथ पूछा जाये। 
    यह निर्देश भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त श्री मृणाली क्रान्ति दास ने रविवार को विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा के दौरान दिये। श्री मृणाल क्रान्ति दास सेवानिवृत्त भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी है। जिन्हें विशेष प्रेक्षक के रूप में यहां नियुक्त किया गया है। श्री मृणाल ने कहा कि पी-1, पी-2, पी-3 को अपने कर्तव्यों का भलीभांति ज्ञान होना चाहिये। उन्होंने कहा कि पी-3 का कर्मचारी ही मतदाता की उंगली पर इंक लगायेगा तथा मतदान करने की अनुमति देगा। बैठक का आयोजन चंबल भवन के सभाकक्ष में किया गया। 
      बैठक में चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा, चंबल रेन्ज के पुलिस महानिरीक्षक श्री मनोज शर्मा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण भटनागर, अपर कलेक्टर श्री उमेश प्रकाश शुक्ला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डे सहित सभी रिटर्निंग ऑफीसर एवं चुनाव कार्यों से जुड़े नोडल अधिकारी मौजूद थे। 
    बैठक को संबोधित करते हुये विशेष प्रेक्षक श्री दास ने कहा कि हमारा कम्यूनिकेशन प्लान प्रभावी होना चाहिये। हमारा संदेश सेक्टर ऑफीसर सहित अन्य अधिकारी के पास तत्परता के साथ पहुंचे, ऐसी व्यवस्था रहे। कंट्रॉल रूम 24 घंटे चालू रहे। उन्होंने सभी रिटर्निंग ऑफीसरों एवं नोडल अधिकारियों से कहा कि पांचों विधानसभा क्षेत्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान संपन्न हो। ऐसे हमारे प्रयास होना चाहिये। चाक चौबन्द व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि आप सभी ग्राउण्ड लेवल के अधिकारी है, जो भी निर्णय लेना है। आपको ही लेना है। सब कुछ बहुत अच्छी तरह से हो जाये, ऐसी मैं सभी को शुभकांमनायें देता हूं। बैठक के अन्त में विशेष प्रेक्षक श्री दास ने कहा कि चुनाव शान्तिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के बाद में पुनः आप सभी को धन्यवाद देने आऊंगा। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कहा कि आपके द्वारा पुलिस कंपनियों के मांग के अतिरिक्त मुरैना, भिण्ड के लिये 1-1 पुलिस कंपनी और दी जायेगी। अगर कहीं कोई दिक्कत हो तो मुझे बतायें।।
    चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा ने कहा कि कम्यूनिकेशन प्लान की टीम लगातार काम कर रही है, पूर नेटवर्क प्रभावी बनाया गया है। कम्यूनिकेशन के माध्यम से ही मॉकपोल और लास्ट मतदान पार्टी की जानकारी हमें प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों की व्यवस्था को देखने के लिये संभागीय अधिकारियों को लगाया है। एमसीएमसी कमेटी भी पूरी तरह से काम कर रही है। प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिये प्रथक-प्रथक टीमें बनाई गई है। पेड न्यूज को बारिकी से देखा जा रहा है। प्रतिदिन समाचार पत्रों की कतरनें प्राप्त हो रही है। इलेक्ट्रॉनिक मॉनीटरिंग कक्ष कलेक्ट्रेट में स्थापित किया गया है।
    चंबल कमिश्नर ने बताया कि संभाग के मुरैना, भिण्ड में 5 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होना है, जिसमें जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी और अंबाह विधानसभा क्षेत्र है तथा भिण्ड जिले में दो विधानसभा क्षेत्र मेहगांव एवं गोहद है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 2 हजार 431 मतदान केन्द्र बनाये गये है। दोंनो जिलों के उपनिर्वाचन क्षेत्र के कुल 16 लाख 62 हजार मतदाता है। उन्होंने बताया कि मतदान के लिये 4 हजार 329 बीयू, 4 हजार 293 सीयू और 4 हजार 145 व्हीव्हीपैट की व्यवस्था की गई है। 
    इसके पूर्व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने मुरैना जिले की विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 की तैयारियों को बताते हुये कहा कि मुरैना जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कराने के लिये 1 हजार 726 मतदान केन्द्र बनाये गये है। 1 हजार 184 पोलिंग लोकेशन निर्धारित की है। 5 रिटर्निंग ऑफीसर, 1 हजार 448 बीएलओ, 133 सेक्टर ऑफीसर नियुक्त किये है। पांचो विधानसभा क्षेत्रों में 11 लाख 77 हजार 308 मतदाता है, इनमें 833.71 जेण्डर रेश्यो 60.57 ई.पी.रेश्यो है। जिले में 8 हजार 643 सर्विस वोटर, 8 हजार 954 ऐसे मतदाता है, जिनकी आयु 80 वर्ष या उससे अधिक है। 13 हजार 891 दिव्यांग वोटर है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की रोकथाम एवं सावधानियां बरतने के लिये प्रत्येक मतदान केन्द्र स्प्रे सैनेटाइजर, पीपी किट, फैस मास्क एवं ग्लव्स उपलब्ध कराये जायेंगे। सभी केन्द्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग उपलब्ध कराई है। 9 हजार 815 अधिकारियों, कर्मचारियों को मतदान दल के रूप में तैनात किया गया है।
    पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने बताया कि 25 हजार 493 शस्त्र जमा कराये गये है। 140 आदतन आपराधिक तत्वों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाही की गई है। 10 पिस्टल, 9 कट्टे मार्केट में जाने से पूर्व जप्त किये गये है। उन्होंने बताया कि जिले में शान्तिपूर्ण मतदान कराने के लिये संभवतः 20 पुलिस कंपनियां आ रही है। इसके अलावा अतिरिक्त बल हमें प्राप्त हो गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं :