सोमवार, 26 अक्टूबर 2020

जौरा, सुमावली, मुरैना की मतदान सामग्री पॉलीटेक्निक से दिमनी, अंबाह की सामग्री केन्द्रीय विद्यालय जींगनी से होगी वितरित, मतदान दल 2 नवम्बर को मतदान केन्द्रों के लिये होंगे रवाना

 विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के लिये पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 3 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिये मतदान दल 2 नवम्बर को प्रातः ईव्हीएम एवं चुनाव सामग्री लेकर रवाना होंगे। इसके लिये 04 जौरा, 05 सुमावली, 06 मुरैना के लिये ईव्हीएम, मतदान सामग्री पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना से प्राप्त कर अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र के लिये रवाना होंगे। इसी प्रकार दिमनी, और अंबाह विधानसभा क्षेत्र के लिये मतदान दलों को मतदान सामग्री केन्द्रीय विद्यालय जींगनी से वितरित होगी और सामग्री प्राप्त कर आवंटित वाहन में बैठकर अपने-अपने मतदान दल के साथ मतदान केन्द्रों के लिये रवाना होंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा के निर्देशन में सामग्री वितरण के दोंनो केन्द्रों पर आवश्यक सुविधायें पूर्ण कर ली गई है। जिला अधिकारियों द्वारा ईव्हीएम सहित अन्य चुनाव सामग्री की पूर्ण तैयारियां कर ली गई है।
    अपर कलेक्टर श्री उमेश प्रकाश शुक्ला ने बताया कि मतदान सामग्री दो नवम्बर को संबंधित वितरण केन्द्रों पर प्रातः प्रारंभ होगी। इसके लिये वाहन एवं रूट के पूरे पुख्ता प्रबंध कर लिये गये है। सामग्री वितरण करने वाले कर्मचारियों के ड्यूटी आदेश अलग-अलग विधानसभा वार जारी किये गये है। 3 नवम्बर को मतदान के समाप्ति के बाद पांचों विधानसभा क्षेत्रों की भरी हुई ईव्हीएम पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना पर जमा की जायेगी। भरी हुई ईव्हीएम प्राप्त करने के लिये कर्मचारियों की ड्यूटी अलग-अलग लगा दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं :