किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग भोपाल के आदेशानुसार कीटनाशक गुण
नियंत्रण हेतु सघन अभियान निम्नलिखित बिन्दुओं पर चलाने हेतु दल गठित किया
गया है। यह दल जिले के समस्त कीटनाशक परिसरों का निरीक्षण करेगा एवं
प्रत्येक परिसर में कीटनाशक नमूना प्राप्त कर परीक्षण हेतु जिला कार्यालय
में प्रस्तुत करेंगे। दल के प्रभारी के रूप में सहायक संचालक कृषि श्री
बी.डी. नरवरिया, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री अशोक सिंह गुर्जर तथा
संबंधित विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी शामिल किये गये है। यह दल
विनिर्माण इकाई का विस्तृत निरीक्षण प्रतिवेदन भेजना प्रत्येक उत्पाद का
नमूना अनिवार्यतः एकत्रित करना, प्रतिदिन की गई कार्रवाही का प्रैसनोट
जारी करना एवं संचालनालय को अवगत कराना तथा पेपर कटिंग अभिलेखों में
संधारित करना। अधिक्रत जिले की प्रत्येक कीटनाशक विक्रेताओं के यहां सघन
जांच कर यह कार्रवाही करनी है।
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम तारीख आज 17 उम्मीदावरों ने नाम
निर्देशन पत्र दाखिल किये
-
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के पांचवे दिन यानी 15 अक्टूबर को 17
उम्मीदवारों द्वारा अपनी नाम जद्दगी का पर्चा दाखिल क...
4 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें