गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020

पेयजल स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन हुआ

 जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत पेयजल स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोरसा के कम्युनिटी हॉल पोरसा में किया गया। पखवाड़े के दौरान मोबिलाइजर एवं आशा सहयोगी को प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर श्री पवन वार्ष्णेय ने बताया कि जल जीवन मिशन में पेयजल की गुणवत्ता पर अत्यधिक ध्यान दिया जा रहा है अतः आशाओं से आशा है कि जल प्रहरी बन पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु हमारा सहयोग करें। तदोपरांत सभी प्रकार के परीक्षणों पर विस्तृत चर्चा कर प्रशिक्षण प्रदान कर एफटीके का वितरण भी किया। कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से जिला सलाहकार एच. एस. वरुण एवं प्रदीप कुमार तथा विकास खण्ड समन्वयक श्री रवि बाबू तथा स्वास्थ्य विभाग से जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर श्री मनोज तोमर , विकास खंड एकाउंट मैनेजर श्री सुनील माहौर विकासखंड कम्युनिटी मोबिलाइजर संतोष  सेंगर तथा समस्त आशा सहयोगी उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं :